Sad shayari hindi , hindi sad status | shayari-wala
Shayari – Shayari is a type of poetry.Through Shayari, the author shares his feelings with people.shayari will help to impress your partner with your word. sad shayari, love shayari, romantic shayari, friendship shayari, motivational shayari, etc.
खामोशियाँ बेवजह नहीं होतीं ,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं…..
पहले खास पढ़ने लिखने का शौक नहीं था मुझे, अब हर वक्त खुद की उदासी है पढ़ता रहता हूं
वो तुमसे अधूरा इश्क़ मेरा ,
शायरी मैं पूरा करने चला हूं
मैं शायर तो कभी था ही नहीं ,
बस अब अपना अधूरा इश्क़ लिखने लगा हूं
जब से तुझसे दूर हुआ हूं…
मैं उसको दर्द दे नहीं सकता ,
इसलिए आज हम यह दर्द लिख रहे हैं…..
मुझे रास आ गया है मेरा अकेलापन ,
जिसका कतरा कतरा तेरी यादों से भरा हुआ है
खामोशी से रोने वालों का दर्द ,
भला कौन समझ सकता है…..
बहुत अजीब सा रिश्ता हो गया है
आजकल उसका और मेरा ,
दोनों फुर्सत में है पर अब बात नहीं होती
sad shayari image
मेरे चेहरे पर मुस्कान
अंदर से दिल रो रहा है
सच बताऊं अब तो
तेरे बिना जीना मुश्किल हो रहा है
sad shayari in hindi
अपने आंसुओं की चिंतन बिल्कुल भी नहीं है मुझे ,
बस मैं उसकी आंखों में आंसू नहीं देख सकता
जो हम पर गुजरी है
उसका जरा सा हिस्सा लेकर देखो जनाब,
कई जन्मों तक शायरी करोगे आप….
very sad shayari
जो मोहब्बत में यूं तो बड़े-बड़े वादे करके निभा नहीं पाते, उनसे कह दो किसी के दिल से खेला ना करें
पहले मुझे बहुत उम्मीद थी तुमसे,
अब सिर्फ इश्क़ है
दर्द की और दर्द देने वाले की बात मत करो,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है
तुमसे बिछड़कर हुआ रिश्ता मेरा खास है ,
तुम दूर तो हो गए पर तुम्हारी यादें मेरे पास हैं
सभी से इन दिनों हम रूठे हुए से लगते हैं,
अब तो हम अपने आप में टूटे हुए से लगते हैं
sad shayari image
हमें भी अब कोई गोगोई सा चाहिए…!
मसला – ऐ – इश्क़ पावन भूमि अयोध्या सा उलझा है
मसला – ऐ – इश्क़ पावन भूमि अयोध्या सा उलझा है
तुमलोगों कि हमदर्दियाँ मुझे बेचैन कर देती हैं,
यूं खामखां मिजाज़ ना पूछा करो…
पता है.; जो समझता है,
समझना भी उसे ही पड़ता है
very sad shayari image
जिसका दर्द है, उसी को दर्द है…;
बाकी सब के लिए सिर दर्द है…
Best 50 motivational shayari
Sad shayari hindi , hindi sad status | shayari-wala
यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं
बाकी सब के लिए सिर दर्द है…
Best 50 motivational shayari
Sad shayari hindi , hindi sad status | shayari-wala
यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं