जो चला जाता है उसके जाने के बाद उसकी याद आती है😔😔
किसी के जाने से जिंदगी थमती नहीं वक़्त रुकता नहीं ,
बस जिंदगी की रफ्तार बदल जाती है
जो चला जाता है उसके जाने के बाद उसकी याद जरूर आती है
कितना टाइम हो गया उसको गए हुए
अभी भी याद उसकी बहुत आती है
देखता हूँ दो परिंदों को साथ बैठे हुए
तो याद अपने हमसफर की आ जाती है
कैसे बीत गए कई साल उसके साथ
अब तो एक-एक दिन भी साल नज़र आता है
उसकी हर एक बात , हर एक अदा मेरी जिंदगी बन जाती है.
कैसे कहूँ में खुद से भूल जा उसे
उसकी हर एक याद मेरे हर एक लम्हे में समाती है…
वो पहला दिन वो पहली रात याद आती है
वो तुझसे मेरी पहली मुलाकात याद आती है
उसका हसीन चेहरा मेरी आँखों में समा जाता है
कैसे खुद को समझाऊं में , उसकी हर एक मुस्कुराहट याद आती है……
याद आती है शरारतें उसकी
याद आती है बातें उसकी
धीरे से मेरे सीने से लग जाती है
उसके जाने के बाद उसकी याद मुझे तड़पाती है………
झूठा-मूठा रूठना उसका
बड़े प्यार से मुझे मनाना उसका
बात-बात पे चिढ़ जाना उसका
उसकी सारी बातें याद आती हैं………
वो हर मुश्किल भी याद आती है
जो तिनके-तिनके जोड़ कर आशियाना बनाया हमने
वो हर तिनके, हर लम्हे की याद आती है
अपने ग़मों को छुपा कर उसने
हर हालात में साथ मेरा दिया उसने
मेरे टूटने पर हौसला दिया उसने
वो सारी बातें याद आती हैं…….
जो दुख दिया उसको मैंने
वो सब भी याद आता है
कर सकता नहीं अब में कुछ भी
उसका अफसोस आज भी बाकी है
कैसे बीत गयी जिंदगी उस के साथ
वो पूरी कहानी याद आती है
किसी के जाने से जिंदगी ठहरती नहीं
बस जीने की ख्वाइश मर जाती है…….😭😭
जो चला जाता है वो चला जाता है
उसके जाने के बाद उसकी याद आती है
Love Shayari-2
सब छोड़ चली गयी तू अपनी दोस्ती अपने रिश्ते को
ढूंढता है प्यासा मन उस चाहत के सपने को
जिसकी बारिश में तुम मुझे हर पल भिगाती हो ,
Jaana-O-Meri-Jaana तुम आज भी मुझे बहुत याद आती हो
तेरी कमी पूरी करने को मैं तुम्हें खुद में ढूंढता हूँ ,
गम के हर तड़पन से मुझे तुम ही तो बचाती हो…
Jaana-O-Meri-Jaana तुम आज भी बहुत याद आती हो….
तेरी वो बातें, तेरी वो शरारत कितना हंसाती थीं मुझको
क्यों चली गयीं दूर इतना कि ख्वाबों में भी न आती हो
Jaana -O-Meri-Jaana तुम आज भी मुझे बहुत याद आती हो
माना आज हो दूर मुझसे फिर भी मेरे दिल को सिर्फ तुम ही भाती हो ,
Jaana -O-Meri-Jaana तुम आज भी मुझे बहुत याद आती हो
बे-इंतेहा चाहत छुपी है मेरे दिल में तुम्हें मैं कैसे बताऊं ,
अपने जुनून , अपनी दीवानगी , अपने पागलपन को मैं कैसे समझाऊं……
एक पल भी नहीं कटता तेरे बिन , यादों में तुम आ जाती हो ,
Jaana -O-Meri-Jaana तुम आज भी मुझे बहुत याद आती हो
बहुत याद आती हो…..
तुम मुझे आसानी से भूल जाओ ये हो नहीं सकता ,
तुम्हें भी कहीं तन्हाई में याद मेरी आती तो होगी ,
जो आंसू बन कर तेरी आँखों से बह जाती तो होगी
दुनिया के लिए चाहे पत्थर दिल बने तू ,
पर जुदाई तेरे दिल पे अपना रूप जमाती तो होगी…
मेंरे साथ चलना तुम्हें गवारा तो नहीं था ,
पर मेरी दुआओं की रोशनी तुम्हें रास्ता दिखाती तो होगी…
लाख छुपा लो एहसास-ए-मोहब्बत को तुम ,
पर तन्हाई में एक घुटन का एहसास दिलाती तो होगी
लाख उपाय कर लो मगर तुम्हारी आंखें
मेरे ख्वाब को सजाती तो होगी…..
Love Shayari
Love Shayari In Hindi
Love Shayari
कभी न कभी तुम्हें मेरी याद आती तो होगी….






Awesome work
बहुत ही सुंदर शायरी